सार्वजनिक शौचालय की आवश्यकता

हजारीबाग के उरीमारी क्षेत्र में तीन परियोजना – उरीमारी परियोजना, बिरसा परियोजना व न्यू बिरसा परियोजना में कोयला खनन का कार्य हो रहा है. तीनों परियोजनाओं में प्रत्येक दिन लोकल सेल के सैंकड़ों वाहन कोयला उठाव के लिए उरीमारी क्षेत्र में आते हैं. उरीमारी के वाहन पड़ाव, जो चेक पोस्ट व शनिवार बाजार के बीच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2018 6:40 AM
हजारीबाग के उरीमारी क्षेत्र में तीन परियोजना – उरीमारी परियोजना, बिरसा परियोजना व न्यू बिरसा परियोजना में कोयला खनन का कार्य हो रहा है. तीनों परियोजनाओं में प्रत्येक दिन लोकल सेल के सैंकड़ों वाहन कोयला उठाव के लिए उरीमारी क्षेत्र में आते हैं. उरीमारी के वाहन पड़ाव, जो चेक पोस्ट व शनिवार बाजार के बीच में स्थित है, वहां सभी वाहन रात्रि में ठहरते हैं. लेकिन वाहन चालकों व उप चालकों के लिए शौचालय की व्यवस्था नहीं होने के कारण वे शनिवार बाजार के आसपास ही शौच करते हैं.
इससे शनिवार बाजार के आसपास गंदगी फैली रहती है. हमारा आग्रह है कि शनिवार बाजार के पास ही एक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जाये, जिससे गंदगी से छुटकारा मिल सके और हमारा स्वच्छ भारत मिशन भी कामयाब हो सके.
अशरफ अली, उरीमारी (हजारीबाग)

Next Article

Exit mobile version