सीबीएसइ पर्चा लीक
यह हमारे शिक्षा संस्थानों के लिए काफी दुर्भाग्य की बात है कि देश के इतने बड़े शिक्षा काउंसिल के एक्जाम के पर्चे लीक हो गये. सीबीएसइ, आइसीएसइ या फिर राज्य बोर्ड की मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं अपने आप में काफी महत्व रखती हैं. इनका पर्चा लीक होना शिक्षा प्रणाली की ओर सवाल खड़े करता […]
यह हमारे शिक्षा संस्थानों के लिए काफी दुर्भाग्य की बात है कि देश के इतने बड़े शिक्षा काउंसिल के एक्जाम के पर्चे लीक हो गये. सीबीएसइ, आइसीएसइ या फिर राज्य बोर्ड की मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं अपने आप में काफी महत्व रखती हैं. इनका पर्चा लीक होना शिक्षा प्रणाली की ओर सवाल खड़े करता है. सिर्फ चंद रुपयों के कारण लाखों बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ हो रहा है.
अभी कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा के भी प्रश्न लीक हाेने का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि सीबीएसइ का पर्चा लीक का मामला आ गया. आखिर कब तक यह खेल चलता रहेगा? आखिर कब सरकार युवाओं के भविष्य से जुड़ी इन हेरा-फेरियों पर लगाम लगायेगी? सरकार को चाहिए इस पर जल्द-से-जल्द कार्रवाई करे और दोषियों को सामने लाकर उन्हें दंडित करे.
मो नौशाद आलम, इमेल से