लावारिस कुत्तों की बढ़ती संख्या
लावारिस कुत्तों की वजह से दर्दनाक हादसों व दुर्घटनाओं की खबरें आती ही रहती है. हजारीबाग जिले में सैकड़ों की संख्या में घूम रहे लावारिस कुत्ते अब हादसों का कारण बनने लगे हैं. कुत्तों की संख्या जिले में लोगों के लिए परेशानी बन चुकी है. सबसे अधिक परेशानी रात्रि में होती हैं, जब कोई अकेला […]
लावारिस कुत्तों की वजह से दर्दनाक हादसों व दुर्घटनाओं की खबरें आती ही रहती है. हजारीबाग जिले में सैकड़ों की संख्या में घूम रहे लावारिस कुत्ते अब हादसों का कारण बनने लगे हैं. कुत्तों की संख्या जिले में लोगों के लिए परेशानी बन चुकी है.
सबसे अधिक परेशानी रात्रि में होती हैं, जब कोई अकेला व्यक्ति कहीं जा रहा हो या कोई यात्री बस स्टैंड से अपने घर की ओर लौट रहा हो, उसी वक्त कुत्तों के झुंड एकजुट होकर उस व्यक्ति पर हमला करते हैं. सभी मोहल्लों व कॉलोनी में रात को लावारिस कुत्तों की बड़ी संख्या एक झुंड में दिखाई पड़ती है, जिससे लाेगों के अंदर एक खौफ बना रहता है. इसे रोकने की जरूरत है. नगर निगम के आला अधिकारियों से उम्मीद है कि वे लावारिस कुत्तों पर रोक लगाने के लिए कोई कदम उठाएं.
अमित कुमार, हजारीबाग