देशी आंकड़े, विदेशी चोर !

‘डेट’ से ‘डेटा’ तक, परीक्षा के सवाल से सवालों के जवाब तक, सब लीक हो गये. महत्वपूर्ण दफ्तरों से सूचनाएं और दस्तावेजों का गायब होना, निश्चित रूप से चिंतनीय है. हाल के डाटा लीक ने दुनिया का सबसे चर्चित सामाजिक चौपाल, फेसबुक को कठघरे में ला खड़ा किया है. ‘डिजिटल’ के जादुई लोक में ‘लिंक’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2018 6:50 AM
‘डेट’ से ‘डेटा’ तक, परीक्षा के सवाल से सवालों के जवाब तक, सब लीक हो गये. महत्वपूर्ण दफ्तरों से सूचनाएं और दस्तावेजों का गायब होना, निश्चित रूप से चिंतनीय है. हाल के डाटा लीक ने दुनिया का सबसे चर्चित सामाजिक चौपाल, फेसबुक को कठघरे में ला खड़ा किया है.
‘डिजिटल’ के जादुई लोक में ‘लिंक’ से ‘लीक’ तक का बोलबाला है. ‘वसुधैव कुटुंबकुम्’ के रास्ते चल कर तकनीक के भंवरजाल में हम कुछ ऐसा डूबे हैं, जहां से वापस आना लगभग नामुमकिन है. फटाफट जिंदगी के चकाचौंध में गुम, लिंक दर लिंक बुने विदेशी मकड़जाल में उलझे हमने अपना अस्तित्व जाने कहां खो दिया है?
हमारी जिंदगी से जुड़े आंकड़े कब और कहां लीक हो जाएं, किसे पता. जहां स्मार्ट फोन से स्मार्ट लेन-देन तक के ऑपरेटिंग सिस्टम अजनबियों की जबर्दस्त पकड़ में है, वहां देशी आंकड़े विदेशी चोर ले उड़े, तो हैरानी नहीं होनी ही चाहिए.
एमके मिश्रा, रातू, रांची

Next Article

Exit mobile version