शानदार रहा प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में आयोजित 21वें राष्ट्रमंडल खेलों का समापन हो गया. भारत के एथलीटों ने सभी स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन किया. 15 साल के अनीश से लेकर कई अनुभवी खिलाड़ियों ने प्रेरणादायक कहानियां लिखीं. महिलाएं कहीं से भी पीछे नहीं रहीं और 26 में से 12 स्वर्ण पदकों में अपना योगदान किया. भारत […]
ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में आयोजित 21वें राष्ट्रमंडल खेलों का समापन हो गया. भारत के एथलीटों ने सभी स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन किया. 15 साल के अनीश से लेकर कई अनुभवी खिलाड़ियों ने प्रेरणादायक कहानियां लिखीं.
महिलाएं कहीं से भी पीछे नहीं रहीं और 26 में से 12 स्वर्ण पदकों में अपना योगदान किया. भारत ने महिलाओं के 28, पुरुषों के 35, और तीन मिक्सड डबल्स पदकों की मदद से 66 पदक हासिल कर अपना तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के अलावा 500 पदक के क्लब में शामिल होने का गौरव हासिल किया.
हमारे खिलाड़ियों ने निशानेबाजी में सात, कुश्ती-भारत्तोलान में 5-5 सहित कुल 26 स्वर्ण, 20 रजत, 20 कांस्य पदक अपने नाम किये और इस आयोजन का शानदार अंत किया. उम्मीद है समय के साथ हमारा प्रदर्शन और बेहतर होता जायेगा.
उत्सव रंजन, नीमा, हजारीबाग