कोकर चौक से थोड़ी दूरी पर अंजली रेस्टोरेंट के पास मेन पाइप लाइन के फट जाने से बहुत सारा पानी बर्बाद हो रहा है. इस गर्मी के मौसम में जहां पानी के लिए न जाने कितने लोग अपनी रातों की नींद हराम कर देते हैं, कितनी जगहों पर पानी की सप्लाई नहीं होती, पिछले चार–पांच दिनों से पानी लगातार रोड पर बह रहा है.
मैं नगर निगम का ध्यान इस ओर आकृष्ट करना चाहती हूं. जहां एक तरफ नारा दिया जाता है कि जल ही जीवन है, जल है तो कल है, वहीं दूसरी तरफ इस तरह जल का बर्बाद होना आने वाले दिनों के लिए खतरनाक है.
वैसे भी खबर है कि रांची के आसपास जितने भी डैम हैं, उनका जलस्तर बहुत ही कम होता जा रहा है और इससे जल संकट की स्थिति पैदा हो सकती है. ऐसे में पानी की बर्बादी को रोकना ही होगा. इसलिए प्रशासन और रांची नगर निगम इस पर ध्यान दे और तुरंत कार्रवाई करते हुए बहुमूल्य पानी बचाने की दिशा में कदम उठाये.
मंजू लता सिंह, कोकर