बड़ा वादा !

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने एक करोड़ युवाओं को रोजगार देने का बड़ा वादा किया है, जो अपने आप में बिल्कुल अलग, दमदार ​और आकर्षक है, मगर देखना यह है कि यह​ पार्टी ​इसे कैसे पूरा करेगी? इसका खुलासा उसने अभी ​नहीं किया है, जिससे इस वादे पर भी अन्य पार्टियों के वादों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2018 7:00 AM
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने एक करोड़ युवाओं को रोजगार देने का बड़ा वादा किया है, जो अपने आप में बिल्कुल अलग, दमदार ​और आकर्षक है, मगर देखना यह है कि यह​ पार्टी ​इसे कैसे पूरा करेगी?
इसका खुलासा उसने अभी ​नहीं किया है, जिससे इस वादे पर भी अन्य पार्टियों के वादों की तरह संदेह है. आज बेकाबू बढ़ती जनसंख्या और बेरोजगारी ही प्रमुख समस्या​ है, जिस पर सभी पार्टियां नाकारा साबित हो रही हैं.
इसी से अनेक जुर्म और जुल्म चरम पर है. वहीं आज देश में कार्य और जनशक्ति की भी कोई कमी नहीं है. कमी तो सिर्फ नीति और नीयत की ​ही ​है,​ जिससे हालात प्रतिदिन बिगड़ रहे हैं. यदि कांग्रेस वास्तव में इस वादे को पूरा कर दिखाती है, तो फिर उसे पछाड़ने वाला शायद कोई न​हीं होगा, परंतु ​वर्तमान समय में ​ऐसी संभावना बहुत ही कम है.
वेद मामूरपुर, इमेल से

Next Article

Exit mobile version