दरिंदगी की पराकाष्ठा
झारखंड के चतरा जिले के इटखोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सोलह वर्षीय युवती के साथ हुए गैंगरेप और इसकी ग्राम पंचायत में शिकायत करने पर उसके घर में घुसकर उसे जलाकर मार देने की घटना मानवता को कलंकित करने वाली तो है ही, समाज और कानून के धैर्य की परीक्षा भी है. यह दरिंदगी की […]
झारखंड के चतरा जिले के इटखोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सोलह वर्षीय युवती के साथ हुए गैंगरेप और इसकी ग्राम पंचायत में शिकायत करने पर उसके घर में घुसकर उसे जलाकर मार देने की घटना मानवता को कलंकित करने वाली तो है ही, समाज और कानून के धैर्य की परीक्षा भी है.
यह दरिंदगी की पराकाष्ठा है. इस घटना में बीस युवक शामिल थे, जिनमें से अब तक 17 ही पकड़े गये हैं. तीन अब भी फरार हैं. बड़े ताज्जुब की बात तो यह है कि ऐसे सामूहिक बलात्कारियों को तुरंत जमानत पर छोड़ दिया जाता है, जिससे ऐसे जालिमों के हौसले और भी बुलंद होते हैं.
इसलिए सरकार और अदालत को ऐसे मामलों में पूरी सख्ती से पेश आना होगा. मेरी मांग है कि इटखोरी घटना में शामिल सभी दोषियों को सरकार त्वरित कानूनी प्रक्रिया पूरी कर फांसी की सजा दिलाए.
वेद मामूरपुर, इ-मेल से.