इन दिनों राजधानी रांची में बिजली विभाग द्वारा अंडर वाइरिंग का काम चल रहा है, जिसके कारण कई घंटे तक बिजली नहीं रहती है. दिन में चार–पांच बार बिजली चली जाती है. रात में भी वही हाल है. कल तो छह बजे से लेकर दस बजे तक करीब चार बार बिजली गयी. इस गर्मी में सभी लोगों के लिए लाईट-पंखे के बिना रहना कितना कष्टकारी होता है, साथ ही तापमान में भी बढ़ोतरी होती जा रही है. सरकारी काम न जाने कब पूरा होगा.
सरकार को इसका कोई विकल्प निकालना चाहिए. जब राजधानी का यह हाल है, तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि गांवों की इस मामले में क्या स्थिति होगी. बिजली विभाग को इस पर जल्द से जल्द कोई विकल्प तलाश करना चाहिए, जिससे कि बिजली की समस्या से निजात मिल सके.
मंजू लता सिंह, कोकर