Loading election data...

कर्नाटक चुनाव परिणाम के मायने

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले एग्जिट पोल से कहना मुश्किल है कि कांग्रेस और बीजेपी में किसकी सरकार बनेगी. एग्जिट पोल में अलग-अलग आंकड़े सामने आये हैं, लेकिन एक बात तो साफ है कि कर्नाटक की क्षेत्रीय पार्टी जेडीएस की भूमिका अहम होने वाली है, जो किंगमेकर की भूमिका में आ सकती है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2018 12:46 AM
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले एग्जिट पोल से कहना मुश्किल है कि कांग्रेस और बीजेपी में किसकी सरकार बनेगी. एग्जिट पोल में अलग-अलग आंकड़े सामने आये हैं, लेकिन एक बात तो साफ है कि कर्नाटक की क्षेत्रीय पार्टी जेडीएस की भूमिका अहम होने वाली है, जो किंगमेकर की भूमिका में आ सकती है.
पिछले चुनाव को देखें, तो वहां चुनाव परिवर्तन लेकर आया है. इस बार 222 सीटों के नतीजे न केवल कर्नाटक बल्कि देश की राजनीति पर बड़ा असर डालेंगे. अगर बीजेपी सरकार बनाती है, तो भाजपा का विजयरथ और मोदी लहर का जादू दिखेगा और 2019 के लोकसभा चुनाव की दावेदारी जनता में मजबूत होगी.
इसका असर राजस्थान, मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों पर भी दिखेगा. वहीं, अगर बीजेपी हार जाती है, तो भविष्य के चुनावों पर उसके लिए नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. अगर कांग्रेस पार्टी जीतकर सरकार बनाती है, तो राहुल गांधी के नेतृत्व पर कार्यकर्ताओं पर विश्वास बढ़ेगा, जिससे भविष्य के विधानसभा और लोकसभा चुनावों में उसे मदद मिलेगी, लेकिन अगर कांग्रेस सरकार नहीं बना पाती है, तो कांग्रेस का मनोबल गिरेगा.
महेश कुमार, इ-मेल से.

Next Article

Exit mobile version