मौत पर उंगली !

बड़े दुःख की बात है कि मध्य प्रदेश की लटेरी मंडी में चना बेचने आये बेचारे किसान की चार दिनों से फसल के वजन किये जाने के इंतजार में ही मौत हो गयी. मध्य प्रदेश सरकार निश्चित रूप से इस दुखद घटना के लिए जिम्मेदार है. इस पर वहां के कांग्रेसी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2018 5:48 AM

बड़े दुःख की बात है कि मध्य प्रदेश की लटेरी मंडी में चना बेचने आये बेचारे किसान की चार दिनों से फसल के वजन किये जाने के इंतजार में ही मौत हो गयी. मध्य प्रदेश सरकार निश्चित रूप से इस दुखद घटना के लिए जिम्मेदार है.

इस पर वहां के कांग्रेसी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी राज्य सरकार पर उंगली उठायी है, जो अच्छी बात है, मगर उन्हें मालूम होना चाहिए कि तीन उंगलियां उनकी ओर भी हैं.

उनके लिए भी यह सवाल है कि अपने लंबे शासन काल में कांग्रेस सरकारों ने देश के किसानों के लिए क्या किया? इसलिए किसानों की दयनीय हालत के लिए सभी पार्टियां और सरकारें ही जिम्मेदार हैं.

आज भी किसानों की फसल की कीमतों की अदायगी समय पर नहीं हो रही है. उनकी अनेक समस्याएं आज भी अनसुलझी हैं. जब बेचारे अन्नदाता किसान की ही यह हालत है, तो देश में खुशहाली कैसे आ सकती है.

वेद मामूरपुर, नरेला

Next Article

Exit mobile version