मोदी इस सुअवसर को मंजिल दें

16वें लोकसभा के परिणाम देशवासियों के अच्छी तरह से ध्यान में रहनेवाले हैं. जनता जाग गयी है, यह सबसे महत्वपूर्ण बात है. लोग सोचने लगे हैं. देश को कौन विकास के मार्ग पर ले जाने की क्षमता रखता है, यह वे जान गये हैं. कई समस्याओं से त्रस्त हुई जनता ने अपनी सोच को उचित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2014 4:37 AM

16वें लोकसभा के परिणाम देशवासियों के अच्छी तरह से ध्यान में रहनेवाले हैं. जनता जाग गयी है, यह सबसे महत्वपूर्ण बात है. लोग सोचने लगे हैं. देश को कौन विकास के मार्ग पर ले जाने की क्षमता रखता है, यह वे जान गये हैं.

कई समस्याओं से त्रस्त हुई जनता ने अपनी सोच को उचित समय पर उचित अंजाम देकर अपनी ताकत दिखा दी है. गुस्सा अगर जनता के दिमाग में घुस जाता है तो बड़े-बड़े नेताओं की भी छुट्टी कर देता है. एग्जिट पोल के माध्यम से पता चल गया था कि परिणाम क्या आ सकते हैं. उस वक्त से शेयर बाजार ने भी अच्छी उछाल ले ली. देश की आर्थिक स्थिति अब मजबूत होनेवाली है. उसका यह इशारा है. जनता ने मोदी जी के माध्यम से देश के अच्छे भविष्य के लिए बीज बोया है. एक बड़ी छवि बनाने को मिले सुअवसर से स्वच्छ, सेवाभावी प्रशासन जनता को मिले.

जयेश राणे, मुंबई

Next Article

Exit mobile version