19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऐतिहासिक टेस्ट

14 जून से अफगानिस्तान भारत के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु में खेलेगा. यह एक ऐतिहासिक टेस्ट मैच होगा. अफगानिस्तान को 2017 में ही टेस्ट का दर्जा मिल गया था, लेकिन उसके साथ टेस्ट खेलने को कोई देश तैयार नहीं था. अंत में भारत ही अफगानिस्तान के साथ टेस्ट खेलने के लिए राजी हुआ. […]

14 जून से अफगानिस्तान भारत के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु में खेलेगा. यह एक ऐतिहासिक टेस्ट मैच होगा. अफगानिस्तान को 2017 में ही टेस्ट का दर्जा मिल गया था, लेकिन उसके साथ टेस्ट खेलने को कोई देश तैयार नहीं था.
अंत में भारत ही अफगानिस्तान के साथ टेस्ट खेलने के लिए राजी हुआ. इसके लिए अफगानिस्तान को भारत के प्रति आभार व्यक्त करना चाहिए. वहीं, भारत को इस टेस्ट में विपक्ष को हल्के में नहीं लेना चाहिए, क्योंकि अफगानियों के पास रशीद खान के रूप में एक खतरनाक स्पिनर है.
आइपीएल के जरिये रशीद की प्रतिभा से हम अवगत हो चुके हैं. एक और प्रतिभावान खिलाड़ी मोहम्मद नबी से भी हम परिचित हैं. नबी को भी हम कम नहीं आंक सकते है. कुल मिलाकर दिग्गज भारत के खिलाफ अफगानिस्तान यदि कांटे की टक्कर दे दे, तो यह मैच अविस्मरणीय हो जायेगा.
अनित कुमार राय टिंकू,धनबाद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें