ऐतिहासिक टेस्ट

14 जून से अफगानिस्तान भारत के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु में खेलेगा. यह एक ऐतिहासिक टेस्ट मैच होगा. अफगानिस्तान को 2017 में ही टेस्ट का दर्जा मिल गया था, लेकिन उसके साथ टेस्ट खेलने को कोई देश तैयार नहीं था. अंत में भारत ही अफगानिस्तान के साथ टेस्ट खेलने के लिए राजी हुआ. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2018 7:38 AM
14 जून से अफगानिस्तान भारत के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु में खेलेगा. यह एक ऐतिहासिक टेस्ट मैच होगा. अफगानिस्तान को 2017 में ही टेस्ट का दर्जा मिल गया था, लेकिन उसके साथ टेस्ट खेलने को कोई देश तैयार नहीं था.
अंत में भारत ही अफगानिस्तान के साथ टेस्ट खेलने के लिए राजी हुआ. इसके लिए अफगानिस्तान को भारत के प्रति आभार व्यक्त करना चाहिए. वहीं, भारत को इस टेस्ट में विपक्ष को हल्के में नहीं लेना चाहिए, क्योंकि अफगानियों के पास रशीद खान के रूप में एक खतरनाक स्पिनर है.
आइपीएल के जरिये रशीद की प्रतिभा से हम अवगत हो चुके हैं. एक और प्रतिभावान खिलाड़ी मोहम्मद नबी से भी हम परिचित हैं. नबी को भी हम कम नहीं आंक सकते है. कुल मिलाकर दिग्गज भारत के खिलाफ अफगानिस्तान यदि कांटे की टक्कर दे दे, तो यह मैच अविस्मरणीय हो जायेगा.
अनित कुमार राय टिंकू,धनबाद

Next Article

Exit mobile version