14.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब वादों को पूरा करें नरेंद्र मोदी

इसमें कोई शक नहीं कि जो समर्थन भाजपा को मिला है, वह बेमिसाल और ऐतिहासिक है. ऐसा भी लगता है कि पिछले तीन दशकों से गंठबंधन सरकार की मजबूरी देखते-देखते जनता निराश और पस्त हो चुकी थी, इसलिए इस बार उसने खंडित जनादेश की जगह पूर्ण बहुमत को चुना. नरेंद्र मोदी ने अपने भाषणों में […]

इसमें कोई शक नहीं कि जो समर्थन भाजपा को मिला है, वह बेमिसाल और ऐतिहासिक है. ऐसा भी लगता है कि पिछले तीन दशकों से गंठबंधन सरकार की मजबूरी देखते-देखते जनता निराश और पस्त हो चुकी थी, इसलिए इस बार उसने खंडित जनादेश की जगह पूर्ण बहुमत को चुना. नरेंद्र मोदी ने अपने भाषणों में विकास को मुद्दा बनाया. यह सही कहा गया है कि जो सरकार लहर पर सवार होकर आती है, यदि वह अपनी घोषणाओं पर खरी नहीं उतरती, तो उसी गति से डूब भी जाती है.

दिल्ली में सरकार बनानेवाली ‘आप’ को इसी राज्य में एक भी लोकसभा सीट नहीं मिली, यह घटना इसी बात की पुष्टि करती है. इसमें भी कोई संदेह नहीं कि यह चुनाव भाजपा ने मोदी के दम पर ही जीता है और यह चुनाव अपनी तमाम खूबियों के बावजूद नेताओं की बदजुबानी के लिए भी याद किया जायेगा.

कौशल कुमार, डाल्टनगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें