केजरीवाल का धरना
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उपराज्यपाल के वेटिंग रूम में धरना दिये हुए हैं. अब केजरीवाल का धरना आम बात हो चुकी है. चुनावी साल होने से वे बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे वादे पूरे नहीं कर पाने का कारण उपराज्यपाल को ठहराकर पल्ला झाड़ लेना चाहते हैं. दिल्ली में चार पूर्व मुख्यमंत्रियों ने इसी […]
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उपराज्यपाल के वेटिंग रूम में धरना दिये हुए हैं. अब केजरीवाल का धरना आम बात हो चुकी है. चुनावी साल होने से वे बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे वादे पूरे नहीं कर पाने का कारण उपराज्यपाल को ठहराकर पल्ला झाड़ लेना चाहते हैं. दिल्ली में चार पूर्व मुख्यमंत्रियों ने इसी सिस्टम में रहकर कार्य किया है, लेकिन बीते चार साल में तो विवादों ने रिकॉर्ड तोड़ दिया क्योंकि मुख्यमंत्री हर राजकार्य को केवल अपने हिसाब से करना चाहते हैं.
मुख्यमंत्री केजरीवाल पर जनता ने सिस्टम बदलने के नाम पर भरोसा किया था, लेकिन अब सिस्टम को दोष देकर जिम्मेदारी से भाग नहीं सकते. उन्हें कैसे समझाया जाये कि सिस्टम की कमियां ‘धरने’ से नहीं बल्कि ‘नीतियों’ से ठीक होगी.
महेश कुमार, इमेल से