profilePicture

यह तो होना ही था

कश्मीर में भाजपा ने पीडीपी से गठबंधन तोड़ लिया है. नतीजतन वहां की सरकार गिर गयी और मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना पड़ा. जब दोनों विपरीत सोच रखने वाली पार्टियाें ने वहां मिलकर सरकार बनायी थी, तभी से कयास लगाये जा रहे थे कि यह सरकार ज्यादा दिनों तक नहीं चल पायेगी. इस गठबंधन के टूटने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2018 6:40 AM

कश्मीर में भाजपा ने पीडीपी से गठबंधन तोड़ लिया है. नतीजतन वहां की सरकार गिर गयी और मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना पड़ा. जब दोनों विपरीत सोच रखने वाली पार्टियाें ने वहां मिलकर सरकार बनायी थी, तभी से कयास लगाये जा रहे थे कि यह सरकार ज्यादा दिनों तक नहीं चल पायेगी.

इस गठबंधन के टूटने का हालिया कारण रमजान के महीने में किया गया सीजफायर को खत्म करना है. रमजान खत्म होने के बाद भाजपा सीजफायर हटाना चाहती थी जबकि पीडीपी इसको जारी रखना चाहती थी. इस पर दोनों के बीच सहमति नहीं बन पायी. सीजफायर को जारी रखने का खामियाजा हमारे सैनिकों को भुगतना पड़ रहा था. जो भी हो अब सेना पर कोई दबाव नहीं होगा. सीजफायर का हटना आतंकियों के लिए तो अच्छा नहीं है, पर देश हित के लिए बहुत अच्छा है.

सीमा साही, बोकारो

Next Article

Exit mobile version