मैट्रिक की कॉपियों का गायब होना चिंताजनक

शिक्षा विभाग की नाकामी से छात्र-छात्राओं का भविष्य दांव पर है. बिना रजिस्टर्ड विद्यार्थी को टॉप कराने के साथ संगीत की जानकारी नहीं होने पर भी बेहतर अंक दे देने का दाग बिहार बोर्ड पर लग चुका है. हाल के दिनों में गोपालगंज में माध्यमिक परीक्षा की हजारों कॉपियां गायब हो गयी हैं. इस पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2018 6:15 AM

शिक्षा विभाग की नाकामी से छात्र-छात्राओं का भविष्य दांव पर है. बिना रजिस्टर्ड विद्यार्थी को टॉप कराने के साथ संगीत की जानकारी नहीं होने पर भी बेहतर अंक दे देने का दाग बिहार बोर्ड पर लग चुका है. हाल के दिनों में गोपालगंज में माध्यमिक परीक्षा की हजारों कॉपियां गायब हो गयी हैं. इस पर बोर्ड का कहना है कि कॉपियों की जांच हो चुकी है, इसलिए रिजल्ट प्रकाशन में कोई दिक्कत नहीं है. बोर्ड अध्यक्ष को यह भी बताना चाहिए कि कॉपी ईमानदारी से चेक हुई है या नहीं. इसमें कोई लापरवाही नहीं हुई है. एक सवाल यह है कि यदि ईमानदारी से कॉपियों की जांच की गयी तो इन्हें गायब करने की क्या जरूरत थी. इसमें कहीं-न- कहीं घालमेल जरूर हुआ है. इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की आवश्यकता है. इस मामले की ईमानदारी से जांच कर दोषी को सजा दिलानी चाहिए.

टीपू चौधरी, बल्लीपुर, (समस्तीपुर)

Next Article

Exit mobile version