जम्मू-कश्मीर की स्थिति के लिए जिम्मेदार कौन
जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक बदलाव की वजह संघर्ष-विराम को रद्द करना, बढ़ता आतंकवाद या फिर पत्थरबाजों की बढ़ती संख्या भले हो, पर यह सरकार की विफलता भी है. भारत में गठबंधन सरकार का बनना और गिरना अस्वाभाविक नहीं है. मगर कश्मीर में जिस तरह से यह हुआ है, वह कई सवाल पैदा करता है. इस घटनाक्रम […]
जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक बदलाव की वजह संघर्ष-विराम को रद्द करना, बढ़ता आतंकवाद या फिर पत्थरबाजों की बढ़ती संख्या भले हो, पर यह सरकार की विफलता भी है. भारत में गठबंधन सरकार का बनना और गिरना अस्वाभाविक नहीं है. मगर कश्मीर में जिस तरह से यह हुआ है, वह कई सवाल पैदा करता है. इस घटनाक्रम से कश्मीर की सियासत गर्म होनी ही थी, जब यह राज्य आतंकवाद से लड़ने में जुटा था, तब राज्य सरकार गिरी है. यह दुखद है. यदि घाटी में आतंकी घटनाएं नहीं रुक सकी हैं, तो इसकी वजह सिर्फ पीडीपी नहीं है. गठबंधन सरकार में कोई भी फैसला सत्ता में शामिल सभी पार्टियां मिलकर लेती हैं, इसलिए किसी नाकामी की वजह कोई एक पार्टी नहीं हो सकती. घाटी के बिगड़ते हालात की जिम्मेदारी दोनों पार्टियों को लेनी चाहिए.
श्री मुरारी स्वामी, गड़खा, (सारण)