भारत का गर्व है योग

योग दिवस से दूरी बनाने वाले हमारे राजनीतिक दल इस बुनियादी बात से अनभिज्ञ नहीं हो सकते कि आधुनिक जीवनशैली किस तरह बीमारियों को बढ़ा रही है और योग किस प्रकार उनसे बचने में सहायक है. दुनिया भर में मनाया जाने वाला योग दिवस, हर भारतीय के लिए एक गर्व का क्षण होता है. अब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2018 7:56 AM
योग दिवस से दूरी बनाने वाले हमारे राजनीतिक दल इस बुनियादी बात से अनभिज्ञ नहीं हो सकते कि आधुनिक जीवनशैली किस तरह बीमारियों को बढ़ा रही है और योग किस प्रकार उनसे बचने में सहायक है. दुनिया भर में मनाया जाने वाला योग दिवस, हर भारतीय के लिए एक गर्व का क्षण होता है.
अब तो यह किसी उत्सव से कम नहीं है. जैसे आम और खास लोग सामाजिक, राजनीतिक दायरे से निकल कर होली, दीपावली, ईद, क्रिसमस आदि से जुड़ते हैं, वैसे ही उन्हें योग से भी जुड़ना चाहिए. यह मानवता को जोड़ने, भाईचारा बढ़ाने और दुनिया को सेहतमंद बनाने का काम करता है. योग को एक राष्ट्रीय-सामाजिक अभियान का रूप दिया जाना समय की मांग है.
डॉ हेमंत कुमार, इमेल से

Next Article

Exit mobile version