सपनों के सच होने की आशा जगी

देश एक नये बदलाव, एक नयी दिशा की ओर करवट ले रहा है, जिसके वाहक बने हैं प्रधानमंत्री और एक पूर्ण सक्षम नेता नरेंद्र मोदी, जिनकी सार्थक सोच और समभाव की भारतीयता ने जन मानस को इतना प्रभावित किया है कि जनता की उम्मीदें अपने नेताओं से जुड़ी हैं और विश्वास बढ़ रहा है और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2014 4:33 AM

देश एक नये बदलाव, एक नयी दिशा की ओर करवट ले रहा है, जिसके वाहक बने हैं प्रधानमंत्री और एक पूर्ण सक्षम नेता नरेंद्र मोदी, जिनकी सार्थक सोच और समभाव की भारतीयता ने जन मानस को इतना प्रभावित किया है कि जनता की उम्मीदें अपने नेताओं से जुड़ी हैं और विश्वास बढ़ रहा है और सपनों के सच होने की आशा भी जग रही है.

हमारे जननायक के विचारों में एक नये संकल्प का भाव प्रेरित करता है कि अपने कार्यक्षेत्र में संघर्ष कर सफलताओं के शीर्ष पर बैठनेवाला हर नागरिक देश की विकास यात्र का सिपाही है. विजय और विकास के अपने अभियान में देश के हर व्यक्ति को साथ लेकर चलने की बात करनेवाला ही सच्चा जननायक हो सकता है. अपने पड़ोसियों से अच्छे संबंध बनाने की चाहत रखनेवाला विलक्षण व्यक्तित्व निश्चित ही देश के विकास के लक्ष्य को प्राप्त करेगा.

पद्मा मिश्र, जमशेदपुर

Next Article

Exit mobile version