पानी का संरक्षण जरूरी

देश में माॅनसून आगमन अच्छी तरह से हुआ है. मानसून आते ही जल आपूर्ति अच्छी होने लगी है. लेकिन लोग भूल गये कि कुछ ही दिन पहले यानी तपती गर्मी में पूरे देश में पानी का क्या हाल था. हर जगह पानी के लिए हाहाकार मचा था. चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे थे. लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2018 7:47 AM
देश में माॅनसून आगमन अच्छी तरह से हुआ है. मानसून आते ही जल आपूर्ति अच्छी होने लगी है. लेकिन लोग भूल गये कि कुछ ही दिन पहले यानी तपती गर्मी में पूरे देश में पानी का क्या हाल था. हर जगह पानी के लिए हाहाकार मचा था. चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे थे. लोगों ने उस समय पानी के महत्व को समझा और जागरूकता भी फैलाई. पर जैसे ही माॅनसून आते ही पानी की आपूर्ति शुरू हुई, लोग फिर अपने कर्तव्य को भूलने लगे हैं.
पानी का संरक्षण करना बहुत जरूरी है. माॅनसून में हर जगह पानी होता है. अनुपयोगी पानी नदी से होते हुए समुद्र में चला जाता है. इसलिए लोगों को पानी के महत्व को समझ कर पानी के संरक्षण में जुट जाना चाहिए ताकि अगली गर्मियों के मौसम में पानी की किल्लत न हो.
निलेश मेहरा, मधुपर

Next Article

Exit mobile version