महालानोबीस को भूलना नहीं चाहिये

29 जून को देश के वैज्ञानिक व सांख्यिकीविद प्रशांतचंद्र महालानोबीस की 125वीं जयंती ‘राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस’ के रूप में मनायी जाती है. उन्हें द्वितीय पंचवर्षीय योजना का मसौदा तैयार करने के लिए जाना जाता है. सांख्यिकी के क्षेत्र में वे अपनी खोज ‘महालानोबीस दूरी’ के लिए प्रसिद्ध हैं, जो एक सांख्यिकीय माप है. उनका सर्वश्रेष्ठ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2018 7:47 AM
29 जून को देश के वैज्ञानिक व सांख्यिकीविद प्रशांतचंद्र महालानोबीस की 125वीं जयंती ‘राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस’ के रूप में मनायी जाती है. उन्हें द्वितीय पंचवर्षीय योजना का मसौदा तैयार करने के लिए जाना जाता है.
सांख्यिकी के क्षेत्र में वे अपनी खोज ‘महालानोबीस दूरी’ के लिए प्रसिद्ध हैं, जो एक सांख्यिकीय माप है. उनका सर्वश्रेष्ठ योगदान सैंपल सर्वे की संकल्पना है, जिसके आधार पर आज बड़ी-बड़ी नीतियां और योजनाएं बनायी जा रही हैं. 1931 मे उन्होंने कोलकाता में ‘भारतीय सांख्यिकी संस्थान’ की स्थापना की.
1933 में संस्था ने ‘संख्या’ नामक शोध जर्नल की शुरुआत की. वे एक दूरद्रष्टा थे, जिन्होंने हमेशा आम आदमी की भलाई के लिए ही कार्य किया. देश की आर्थिक योजना और सांख्यिकी विकास के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान कभी भी भुलाया जा नहीं सकता. उनको हमारा सलाम!
विजय कोष्टी, असो. प्रोफे., सांगली

Next Article

Exit mobile version