आज की महिला कितनी सुरक्षित
थॉमसन रॉयटर्स फाउंडेशन की हालिया सर्वे के अनुसार, अपना देश महिलाओं के लिए 193 देशों में सबसे असुरक्षित है. इससे पहले वर्ष 2011 में किये गये सर्वे में भारत का स्थान चौथा था. भारत में महिलाओं की स्थिति अफगानिस्तान, सीरिया, सोमालिया और सऊदी अरब जैसे देशों से भी खराब है. इस सर्वे को सरकार ने […]
थॉमसन रॉयटर्स फाउंडेशन की हालिया सर्वे के अनुसार, अपना देश महिलाओं के लिए 193 देशों में सबसे असुरक्षित है. इससे पहले वर्ष 2011 में किये गये सर्वे में भारत का स्थान चौथा था. भारत में महिलाओं की स्थिति अफगानिस्तान, सीरिया, सोमालिया और सऊदी अरब जैसे देशों से भी खराब है.
इस सर्वे को सरकार ने नकार दिया है, लेकिन यह सच है कि देश में महिला सुरक्षा एक गंभीर समस्या है. दिल्ली में निर्भया कांड हो या जम्मू-कश्मीर में कठुआ कांड या फिर हाल में हुआ मंदसौर कांड, ऐसे कुकृत्यों को समाज से खत्म करने की जरूरत है.
महिलाओं को हर जगह अपनी अस्मत बचानी पड़ती है, चाहे स्कूल में पढ़ रही बच्ची हो, कॉलेज छात्रा हो या फिर कामकाजी महिला हो. यहां तक कि घर के आसपास भी महिलाओं को हमेशा संभल कर रहना पड़ता है. देश को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाना है, तो इस दिशा में पहल समाज से शुरू करनी होगी.
पल्लवी कुमारी, रांची