सही इमरजेंसी की जरूरत !

पिछली इमरजेंसी जबरन नसबंदी ​से जरूर काली ​​साबित हुई​ ​थी, मगर उस दौरान अनेक कार्य सही भी हुए थे जिन्हें लोग आज भी याद करते हैं. आज फिर देश में तेजी से बढ़ती जनसंख्या, अतिक्रमण, अवैध निर्माण और भयंकर अराजकता से देश बड़े संकट में है क्योंकि इनसे इसकी प्रगति और विकास बुरी तरह बाधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2018 1:05 AM
पिछली इमरजेंसी जबरन नसबंदी ​से जरूर काली ​​साबित हुई​ ​थी, मगर उस दौरान अनेक कार्य सही भी हुए थे जिन्हें लोग आज भी याद करते हैं.
आज फिर देश में तेजी से बढ़ती जनसंख्या, अतिक्रमण, अवैध निर्माण और भयंकर अराजकता से देश बड़े संकट में है क्योंकि इनसे इसकी प्रगति और विकास बुरी तरह बाधित है और हालात एकदम विस्फोटक बने हुए हैं.
ऐसे में ढेर सारी नदियों की सफाई और पर्यावरण संरक्षण आदि अन्य नयी समस्याओं के सही निवारण के लिए देश के सभी विभागों में करोड़ों पारदर्शी नियुक्तियों और दायित्व के साथ देश में फिर से सशोधित इमरजेंसी की जरूरत है.
अब इसके बिना कोई सुधार संभव भी नहीं लगता. इतना भी जरूर निश्चित है कि पूर्ण साजो-सामान, पारदर्शिता, सही समान नियम कानून और करोड़ों नियुक्तियों के बिना यह पिछली इमरजेंसी से भी बुरी साबित हो सकती हैं.
वेद मामूरपुर ,नरेला

Next Article

Exit mobile version