केंद्र भी करे पहल
भूमिगत जल का गिरता स्तर और सरकार की नाकामी, दोनों ही चिंता का विषय है. इस दिशा में केंद्र सरकार की किसी योजना का प्रभाव धरातल पर नजर नहीं आ रहा है. हालांकि झारखंड सरकार द्वारा जगह-जगह डोभा और चेकडेम का निर्माण सराहनीय कार्य हैं. केंद्र सरकार के ऐसी पहल करने की जरूरत है. केंद्र […]
भूमिगत जल का गिरता स्तर और सरकार की नाकामी, दोनों ही चिंता का विषय है. इस दिशा में केंद्र सरकार की किसी योजना का प्रभाव धरातल पर नजर नहीं आ रहा है. हालांकि झारखंड सरकार द्वारा जगह-जगह डोभा और चेकडेम का निर्माण सराहनीय कार्य हैं. केंद्र सरकार के ऐसी पहल करने की जरूरत है.
केंद्र सरकार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रत्येक परिवार को एक घर के साथ-साथ एक पनसोखा का निर्माण अनिवार्य कर देना चाहिए, ताकि वर्षा के जल का संरक्षण हो सके और भूमिगत जल का स्तर बना रहे. अगर सरकार ऐसा करती है, तो उसका यह निर्णायक दूरगामी असर डालेगा.
पुरुषोत्तम, गोड्डा