खेलों में सट्टेबाजी!

सरकार के सामने एक प्रस्ताव रखा गया है कि क्रिकेट और अन्य खेलों में सट्टेबाजी को कानूनी मान्यता दे दी जाये. इससे खिलाड़ी, खेल और सरकार को फायदा होगा. सरकार को अतिरिक्त आमदनी होगी, मगर खेल का स्तर कैसा होगा, यह बहस का विषय होगा.इसके लागू होने से क्या हमें आनेवाले समय में क्रिकेट से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2018 12:04 AM
सरकार के सामने एक प्रस्ताव रखा गया है कि क्रिकेट और अन्य खेलों में सट्टेबाजी को कानूनी मान्यता दे दी जाये. इससे खिलाड़ी, खेल और सरकार को फायदा होगा. सरकार को अतिरिक्त आमदनी होगी, मगर खेल का स्तर कैसा होगा, यह बहस का विषय होगा.इसके लागू होने से क्या हमें आनेवाले समय में क्रिकेट से सचिन, धौनी, कपिल देव सरीखे खिलाड़ी मिलेंगे?
सट्टेबाजी से खेल प्रेमियों की संख्या में भी शायद गिरावट आ जाये. जिनके पास रुपया नहीं होगा, वे अवैध रूप से रुपयों का इंतजाम करने की कोशिश करेगा. अराजकता बढ़ने की आशंका प्रबल हो जायेगी.
आइपीएल में कई अच्छे खिलाड़ी सट्टेबाजी करते हुए पकड़े गये हैं और अपना कैरियर समाप्त कर चुके हैं. इसके लागू होने से शायद ऐसे खिलाड़ी के अच्छे दिन वापस लौट सकेंगे, लेकिन जनता लुटती ही जा रही है.
एल शेखर राव, जमशेदपुर

Next Article

Exit mobile version