बच्चों को पर्याप्त समय देना आवश्यक
भाग-दौड़ भरी जिंदगी में सभी चाहते हैं कि उन्नति करें, अच्छा पैसा कमाएं तथा खुशहाल जिंदगी बिताएं. लेकिन, कई बार यह देखने या सुनने को मिलता है कि एक खुशहाल और सुविधाजनक जीवन जीने के लिए माता-पिता या अभिभावक केवल नौकरी पर ध्यान देते हैं और अपने काम में इतना ज्यादा व्यस्त हो जाते हैं […]
भाग-दौड़ भरी जिंदगी में सभी चाहते हैं कि उन्नति करें, अच्छा पैसा कमाएं तथा खुशहाल जिंदगी बिताएं. लेकिन, कई बार यह देखने या सुनने को मिलता है कि एक खुशहाल और सुविधाजनक जीवन जीने के लिए माता-पिता या अभिभावक केवल नौकरी पर ध्यान देते हैं और अपने काम में इतना ज्यादा व्यस्त हो जाते हैं कि अपने बच्चों को समय भी नहीं दे पाते हैं.
इससे बच्चों का मन कुंठित हो जाता है तथा वे माता-पिता या अभिभावक के प्रेम से वंचित रह जाते हैं और सबसे बड़ी बात तो यह है कि बच्चों को समय न देने के कारण उनमें न तो नैतिक शिक्षा का बोध होता है और न ही अनुशासन.
कुमार किशन कीर्ति, जादोपुर, बलुवाटोला (गोपालगंज)