डोरंडा में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स निर्माण
आपके अखबार के माध्यम से मैंने जाना की डोरंडा स्थित जनता बाजार में मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण होने वाला है और इससे संबंधित मामला न्यायालय में है. यह बाजार वैसे लोगों को सहारा देता है, जो रोज कमाते-खाते हैं. यहां अनेक आदिवासी महिलाएं रोज टोकरियों में हरी सब्जियां लाकर बेचती हैं, जिससे उनकी जीविका चलती […]
आपके अखबार के माध्यम से मैंने जाना की डोरंडा स्थित जनता बाजार में मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण होने वाला है और इससे संबंधित मामला न्यायालय में है. यह बाजार वैसे लोगों को सहारा देता है, जो रोज कमाते-खाते हैं.
यहां अनेक आदिवासी महिलाएं रोज टोकरियों में हरी सब्जियां लाकर बेचती हैं, जिससे उनकी जीविका चलती है. इसके अलावा भी अनेक लोग इस बाजार पर निर्भर हैं. बड़े शॉपिंग मॉल का निर्माण ही सरकार के विकास का पैमाना है, भले ही इस कार्य को करने पर हजारों छोटी-छोटी जिंदगियां तबाह हो जाएं. डोरंडा जनता बाजार से अनेक छोटी जिंदगियां जुडी हुई हैं.
मामला न्यायालय में है और न्यायालय से पूरी तरह इंसाफ की उम्मीद है. चूंकि मामला न्यायालय में है, इसलिए ज्यादा बोलना ठीक नहीं, किंतु एक नागरिक और इस बाजार से भावनात्मक रूप से जुड़े होने के कारण मैं अपनी बात रखना जरूरी समझता हूं.
सत्येंद्र कुमार पांडेय, अमेठिया नगर , रांची