एटीएम में ट्रैक सेंसर की जरूरत
गुजरात के पालनपुर के एक गांव में असामाजिक तत्वों के द्वारा एटीएम की मशीन ही उखाड़ कर ले जाने की घटना सामने आयी है. इसमें करीब सात लाख रुपये थे. बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने के लिए सीसीटीवी कैमरे पर काला पेंट लगा दिया था. एक राष्ट्रीय बैंक के इस एटीएम में कोई सुरक्षाकर्मी […]
गुजरात के पालनपुर के एक गांव में असामाजिक तत्वों के द्वारा एटीएम की मशीन ही उखाड़ कर ले जाने की घटना सामने आयी है. इसमें करीब सात लाख रुपये थे. बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने के लिए सीसीटीवी कैमरे पर काला पेंट लगा दिया था. एक राष्ट्रीय बैंक के इस एटीएम में कोई सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं था. प्राथमिक जांच में तो बैंक की लापरवाही सामने आयी है, लेकिन इस तरह की घटनाएं आये दिन होती रहती हैं.
इससे बचने के लिए इंजीनियरों को चाहिए कि वह एटीएम के अंदर ही कोई ऐसा सेंसर या यंत्र लगाएं, जिससे अगर कोई व्यक्ति किसी एटीएम को उखाड़कर ले भागे, तो उस सेंसर या यंत्र की बदौलत उसकाे ट्रैक किया जा सके और स्थान का पता लगाया जा सके. इससे वारदात की तह तक जाने में पुलिस को भी सुविधा होगी. साथ ही, चोरों को पकड़ने में भी सहायता मिलेगी.
गुलाम गौस आसवी, धनबाद