समस्याओं पर सराहनीय पहल
संसद उत्पादकता वृद्धि विधेयक 2017 अकाली दल के नेता नरेश गुजराल द्वारा राज्यसभा में प्रस्तुत एक निजी विधेयक है, संसद में पेश किया गया है.इस बिल के प्रस्तावों का यदि अवलोकन किया जाये, तो पता चलता है कि यह विधेयक कितना महत्वपूर्ण है. इसमें संसद की 100 दिन से अधिक बैठकों के लिए एक महत्वपूर्ण […]
संसद उत्पादकता वृद्धि विधेयक 2017 अकाली दल के नेता नरेश गुजराल द्वारा राज्यसभा में प्रस्तुत एक निजी विधेयक है, संसद में पेश किया गया है.इस बिल के प्रस्तावों का यदि अवलोकन किया जाये, तो पता चलता है कि यह विधेयक कितना महत्वपूर्ण है.
इसमें संसद की 100 दिन से अधिक बैठकों के लिए एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव है, जिसका उद्देश्य उन सांसदों को भी अपने क्षेत्र की समस्याओं को पर्याप्त संख्या में उठाना है, जो कि लड़ाई-झगड़े के कारण नहीं उठा पाते. यदि वास्तव में इस प्रकार का विधेयक कानून बनता है, तो सभी क्षेत्रों की समस्याएं संसद के पटल पर आ सकेंगी. अच्छी बात यह है कि इस विधेयक पर माननीय सांसद को कई अन्य दलों का भी समर्थन मिला है.
सिद्धांत मिश्रा, पूरनपुर, उत्तर प्रदेश