सिद्धू की देश भक्ति

इमरान खान के पाक पीएम बनने के मौके पर नवजोत सिंह सिद्धू के पाक यात्रा पर उठा विवाद बेबुनियाद है. देश में अभी चुनाव को लेकर इसे एक मुद्दा बना दिया गया है. सिद्धू ने मित्रवत इमरान की खुशी में शरीक होने गये थे, न कि सरकारी तौर पर. वोट की राजनीति ने मित्रता की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2018 6:01 AM
इमरान खान के पाक पीएम बनने के मौके पर नवजोत सिंह सिद्धू के पाक यात्रा पर उठा विवाद बेबुनियाद है. देश में अभी चुनाव को लेकर इसे एक मुद्दा बना दिया गया है.
सिद्धू ने मित्रवत इमरान की खुशी में शरीक होने गये थे, न कि सरकारी तौर पर. वोट की राजनीति ने मित्रता की भी मिट्टी पलीद करने का काम किया है. खास कर जिस प्रकार भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा का बयान आ रहा है. पात्रा सवालों की बौछार कर रहे हैं. सिद्धू ने ठीक ही कहा, निगेटिव इज नथिंग, पॉजिटिव इज समथिंग.
सकारात्मक सोच रखनी चाहिये. सिद्धू बार बार कह रहे हैं मैं सिर्फ दोस्ती के नाम पर पाक गया इसमें गलती कुछ भी नहीं है. जहां तक गले मिलने की बात है तो भारतीय संस्कृति में कोई अगर गला मिलता है तो उससे गले ही मिला करते हैं न की उसका तिरस्कार करते हैं.
शंभू सहाय, विलासी, देवघर

Next Article

Exit mobile version