टीम इंडिया की शानदार जीत
पहले दो टेस्ट मैचों में करारी हार के बाद नॉटिंघम के तीसरे टेस्ट में कोहली सेना को शानदार जीत मिली. इंग्लैंड को भारत ने 203 रनों की करारी शिकस्त दी. इस टेस्ट से पहले कुछ लोग कह रहे थे कि इंग्लैंड सभी टेस्टों में जीत हासिल कर भारतीय क्रिकेट टीम का सफाया कर देगा, लेकिन […]
पहले दो टेस्ट मैचों में करारी हार के बाद नॉटिंघम के तीसरे टेस्ट में कोहली सेना को शानदार जीत मिली. इंग्लैंड को भारत ने 203 रनों की करारी शिकस्त दी. इस टेस्ट से पहले कुछ लोग कह रहे थे कि इंग्लैंड सभी टेस्टों में जीत हासिल कर भारतीय क्रिकेट टीम का सफाया कर देगा, लेकिन कप्तान विराट कोहली की अविस्मरणीय बल्लेबाजी ने पांच टेस्टों की श्रृंखला को रोमांचक मोड़ पर ला दिया है. भारतीय टीम ने सीरीज में कमाल की वापसी की है.
पहले दो टेस्टों में भारतीय बल्लेबाजी नहीं चल पायी थी, लेकिन इस टेस्ट में कोहली के साथ पुजारा और रहाणे भी अच्छी बल्लेबाजी की. बुमराह ने भी कमाल की गेंदबाजी की. हार्दिक पांड्या बैटिंग और बॉलिंग दोनों में सफल रहे. इससे पूर्व विदेशी जमीन पर इतनी बड़ी जीत बहुत कम मिली है. यह श्रृंखला ऐतिहासिक होने जा रही है.
अनित कुमार राय टिंकू, बाघमारा, धनबाद