अलविदा कुलदीप नैयर
वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैयर का 95 साल की उम्र में निधन पत्रकारिता जगत के साथ-साथ पूरे समाज की अपूरणीय क्षति है. वह आजादी के बाद भारत से लेकर बनते आधुनिक भारत के सफर में कई घटनाओं के चश्मदीद गवाह रहे हैं. उनमें पत्रकार से लेकर संपादक बनने का संघर्ष भी छुपा था. यही कारण है […]
वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैयर का 95 साल की उम्र में निधन पत्रकारिता जगत के साथ-साथ पूरे समाज की अपूरणीय क्षति है. वह आजादी के बाद भारत से लेकर बनते आधुनिक भारत के सफर में कई घटनाओं के चश्मदीद गवाह रहे हैं. उनमें पत्रकार से लेकर संपादक बनने का संघर्ष भी छुपा था. यही कारण है कि उनके लेखों में छोटी-छोटी घटनाओं का जिक्र मिलता है.
उन्होंने कई बड़े अखबारों के शीर्ष पदों पर रहते हुए जिम्मेदारी बखूबी निभायी. इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी सरकार की आलोचना से नहीं डरते थे यानी लेखन को लेकर किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया. इमरजेंसी के दौरान वे गिरफ्तार हुए लेकिन उन्होंने सत्ता के सामने झुकने से इनकार कर दिया. उनके प्रकाशित लेखन को एक साथ तीन पीढ़ियों ने पढ़ा है.
महेश कुमार, इमेल से