ऐतिहासिक कार्य योजना !
अच्छी बात है कि हरियाणा की भाजपा सरकार 135 किलोमीटर लंबे नये केएमपी एक्सप्रेस-वे की दोनों तरफ दो किलोमीटर की दूरी पर चंडीगढ़ जैसे अत्याधुनिक पांच बड़े शहर और तीन जिलों का विकास कार्य अंतरराष्ट्रीय योजनाकार के अधीन करने जा रही है, जिसमें अच्छे औद्योगिक, वाणिज्य और आवासीय क्षेत्रों का अच्छे सेक्टरों में विकास होगा. […]
अच्छी बात है कि हरियाणा की भाजपा सरकार 135 किलोमीटर लंबे नये केएमपी एक्सप्रेस-वे की दोनों तरफ दो किलोमीटर की दूरी पर चंडीगढ़ जैसे अत्याधुनिक पांच बड़े शहर और तीन जिलों का विकास कार्य अंतरराष्ट्रीय योजनाकार के अधीन करने जा रही है, जिसमें अच्छे औद्योगिक, वाणिज्य और आवासीय क्षेत्रों का अच्छे सेक्टरों में विकास होगा.
इससे निश्चय ही राजधानी दिल्ली की बढ़ती आबादी और ट्रैफिक का दबाव कम होगा और प्रदूषण से भी कुछ राहत मिलेगी, बशर्ते इसमें भी कुछ और व्यापक सुधार हों. इस विकास कार्य से निश्चय ही अन्य सुख-सुविधाओं के साथ कुछ रोजगार भी मिलेंगे.
इस बड़े कार्य के साथ रिंग यमुना और मेट्रो रेल आदि का होना भी बहुत जरूरी है, तभी यह सही से पूरा हो सकेगा. जनसंख्या नियंत्रण के साथ ऐसे विकास कार्यों की पूरे देश में जरूरत है. इससे ही देश और सरकार मजबूती से आगे बढ़ सकते हैं.
वेद मामूरपुर ,नरेला