Loading election data...

साफ हवा जरूरी है

स्वास्थ्य के लिए खान-पान, जीवनशैली, कसरत और सकारात्मक सोच की बात करते हैं. नये हालात में इसमें स्वच्छ हवा भी अपरिहार्य रूप से जुड़ गया हैं. डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट है कि दुनिया के सबसे ज्यादा प्रदूषित 15 शहरों में 14 भारत के हैं. यह रिपोर्ट गंभीर चिंता पैदा करती है. दूर जाने की जरूरत नहीं, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2018 7:50 AM

स्वास्थ्य के लिए खान-पान, जीवनशैली, कसरत और सकारात्मक सोच की बात करते हैं. नये हालात में इसमें स्वच्छ हवा भी अपरिहार्य रूप से जुड़ गया हैं. डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट है कि दुनिया के सबसे ज्यादा प्रदूषित 15 शहरों में 14 भारत के हैं. यह रिपोर्ट गंभीर चिंता पैदा करती है. दूर जाने की जरूरत नहीं, अगर अपने आस -पास ही गौर करें, तो वायु की गुणवत्ता में गिरावट साफ दिखती है.

वायु प्रदूषण के लिए सिर्फ चिंतित रहना और कुछ न करना सही नहीं है. आम जनता को प्रदूषण नियंत्रण के लिए सरकार का मुंह नहीं ताकना चाहिए. उसे खुद पर गौर करना चाहिए कि उसने इसके लिए क्या किया है. सरकार ताे काफी कुछ बता रही है कि किस प्रकार हम वायु प्रदूषण को कम कर सकते हैं, जैसे कचरा न जलायें, गाड़ी से होने वाले प्रदूषण की जांच करा कर सही रखें, जरूरत के अनुसार गाड़ी का इंजन बंद रखें आदि. हमें उन सभी दिशानिर्देशों का पालन ही तो करना है.

सीमा साही, बोकारो

Next Article

Exit mobile version