20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत की नयी उड़ान

कुछ ही दिन पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से यह घोषणा की थी कि साल 2022 तक भारत अपना पहला मानव यान गगनयान अंतरिक्ष तक पहुंचायेगा और अपने इस सदियों पुराने सपने को साकार करेगा. अगर यह मिशन सफल रहा, तो भारत चीन, रूस, अमेरिका के बाद अंतरिक्ष […]

कुछ ही दिन पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से यह घोषणा की थी कि साल 2022 तक भारत अपना पहला मानव यान गगनयान अंतरिक्ष तक पहुंचायेगा और अपने इस सदियों पुराने सपने को साकार करेगा. अगर यह मिशन सफल रहा, तो भारत चीन, रूस, अमेरिका के बाद अंतरिक्ष में मानव भेजने वाला चौथा देश बन जायेगा.
इस मिशन को सफल बनाने की जिम्मेदारी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) को दी गयी है, जिसने कुछ ही दिन पहले क्रू एस्केप सिस्टम, थर्मल प्रोटेक्शन सिस्टम जैसे प्रणालियों को विकसित कर यह साबित कर दिया है कि वह दिन दूर नहीं जब भारत भी अंतरिक्ष में नयी उड़ान भरेगा. इस पूरे मिशन की लागत कुल 10,000 करोड़ से कम बतायी जा रही है.
सोनल कुमार महतो, टालीगंज, कोलकाता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें