Loading election data...

जीडीपी तिन दिखी तैसी

आलोक पुराणिक वरिष्ठ व्यंग्यकार puranika@gmail.com सरकार ने अभी अर्थव्यवस्था में जीडीपी के आंकड़े जारी किये हैं. जनहित में ज्ञानवर्धन के लिए इन आंकड़ों से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर इस प्रकार हैं- प्रश्न- सरकार बता रही है कि जीडीपी 8 परसेंट से ज्यादा बढ़ गयी है. हमारी तो इनकम ना बढ़ी. सेठ धमकाता है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2018 11:29 PM

आलोक पुराणिक

वरिष्ठ व्यंग्यकार

puranika@gmail.com

सरकार ने अभी अर्थव्यवस्था में जीडीपी के आंकड़े जारी किये हैं. जनहित में ज्ञानवर्धन के लिए इन आंकड़ों से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर इस प्रकार हैं-

प्रश्न- सरकार बता रही है कि जीडीपी 8 परसेंट से ज्यादा बढ़ गयी है. हमारी तो इनकम ना बढ़ी. सेठ धमकाता है कि सैलरी बढ़ाने की बात की, तो नौकरी से निकाल दूंगा. हमारी जीडीपी क्यों न बढ़ती?

उत्तर- देखिए जाकी रही हैसियत जैसी, जीडीपी तिन दिखी तैसी. जिसकी जैसी हैसियत है, जीडीपी उसके लिए वैसी दिखती है. कार कंपनियों की दनादन इनकम बढ़ रही है. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी के शेयर एक साल में 18 परसेंट उछल लिये हैं. लंदन में विजय माल्या पहले ही इतनी रकम अंदर कर गया है कि कई दशकों तक उसकी जीडीपी बहुत ऊंची रहनेवाली है. जीडीपी न देखें, अपनी औकात देखें.

प्रश्न- खबरें आ रही हैं कि रुपया गिर रहा है, रुपया गिर रहा है. हम तो रोज जाकर अपना बैंक खाता चेक करते हैं, एक भी रुपया न गिरता उसमें, क्यों?

उत्तर- रुपया हरेक के यहां न गिरता. चेक कीजिए, सड़क बनानेवाले ठेकेदार के यहां हमेशा रुपया गिरता है. अभी मध्य प्रदेश में एक पटवारी गिरफ्तार हुआ है, 18 करोड़ रुपया उसके घर में गिरा हुआ बरामद हुआ. ऐसे कैसे कह सकते हैं कि रुपया सबके यहां नहीं गिरता. अपनी हैसियत बना लें, फिर गिरता है. गिरता है, रुपया गिरानेवाला चाहिए.

प्रश्न- तो क्या रुपया गिराने के लिए हमें पटवारी बन जाना चाहिए.

उत्तर- नहीं, रुपया औरों के यहां भी गिरता है. एक बहुत बड़े क्रिकेटर के यहां रुपया गिरा, यह बताने के लिए कि फलाने बिल्डर के फ्लैट खरीदने चाहिए. बिल्डर के फ्लैट बिक गये. बिल्डर रकम लेकर तिड़ी हो गया. बाद में वह कप्तान भी उस बिल्डर के इश्तेहारों से तिड़ी हो गये. फ्लैट खरीदनेवाले अब कोर्ट कचहरियों में गिरे पाये जाते हैं, रुपया वे अब वकीलों के यहां गिरा रहे हैं. आप क्रिकेट स्टार, बिल्डर और वकील बन जाएं, तो रुपया आपके यहां गिरने से कोई न रोक सकता. इसलिए कहा जा रहा है कि अपनी हैसियत बना लें, फिर रुपया अपने आप गिरेगा.

प्रश्न- क्या भलमनसाहत का रुपया गिरने से कोई संबंध नहीं है?

उत्तर- भला आदमी चोर बिल्डर, झूठे कप्तान से घबराकर फिल्म देखने जाता है. लुच्चत्व की महागाथा संजू फिल्म पर 340 करोड़ रुपया गिर गया. रुपया गिरकर लुच्चत्व के पास ही पहुंचता है. इस महासत्य को समझकर आत्मसात कर लें.

प्रश्न- फिर खबर क्यों आ रही है कि रुपया गिर रहा है?

उत्तर- आप असली और सच्ची खबरों पर ही ध्यान लगाया करें, रुपये गिरने की खबरों को फालतू मानकर ना देखा करें.

प्रश्न- असली और सच्ची खबर क्या होती है?

उत्तर- असली खबर यही है कि प्रियंका चोपड़ा अपनी शादी में जो लिपस्टिक लगायेंगी, उसका शेड क्या होगा.

Next Article

Exit mobile version