स्मार्ट फोन-टैब का सही उपयोग करें
तकनीक की इस दुनिया में लगभग हर हाथ में टैबलेट और स्मार्ट फोन आ गये हैं. लेकिन युवा पीढ़ी इसे सिर्फ मनोरंजन का साधन समझ गेम और मूवी के लिए इस्तेमाल कर रही है. छोटे बच्चे भी इससे अछूते नहीं हैं. जबकि इस नये यंत्र का प्रयोग समय का सदुपयोग करने के लिए किया जा […]
तकनीक की इस दुनिया में लगभग हर हाथ में टैबलेट और स्मार्ट फोन आ गये हैं. लेकिन युवा पीढ़ी इसे सिर्फ मनोरंजन का साधन समझ गेम और मूवी के लिए इस्तेमाल कर रही है. छोटे बच्चे भी इससे अछूते नहीं हैं. जबकि इस नये यंत्र का प्रयोग समय का सदुपयोग करने के लिए किया जा सकता है. छोटे बच्चों के हाथ में सैकड़ों एजुकेशनल गेम्स जैसे अक्षर और जीव-जंतुओं को पहचानने के लिए ऐंड्रॉयड से मुफ्त में डाउनलोड किये जा सकते हैं.
इससे बच्चे खेल-खेल में सीखते हैं. बड़ों के लिए प्राय: हर भाषा में सैकड़ों समाचार पत्र के ई-संस्करण उपलब्ध हैं. अब हिंदी और अन्य भाषाओं में भी साहित्य मुफ्त या कम लागत में प्राप्त किये जा सकते हैं, तो आपका टैब एक चलती-फिरती लाइब्रेरी बन सकता है. ऐसे में टैब या फोन पर केवल मौज-मस्ती न करें, इसका सकारात्मक उपयोग भी करें.
सत्य प्रकाश भारतीय, ई-मेल से