महिलाओं पर आफत
अपना देश पूरे विश्व में अलग रीति-रिवाज एवं संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है, जहां प्राचीन काल से ही यह परंपरा रही है कि महिलाओं को समाज में विशेष आदर, सम्मान एवं देवी लक्ष्मी के समान पूजा जाता है, लेकिन पिछले कई महीनों से समाज के कुछ चरित्रहीन लोग देश को दागदार करने की कोशिश में […]
अपना देश पूरे विश्व में अलग रीति-रिवाज एवं संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है, जहां प्राचीन काल से ही यह परंपरा रही है कि महिलाओं को समाज में विशेष आदर, सम्मान एवं देवी लक्ष्मी के समान पूजा जाता है, लेकिन पिछले कई महीनों से समाज के कुछ चरित्रहीन लोग देश को दागदार करने की कोशिश में लगे हुए हैं.
हाल ही में घटित ऐसे कई मामले प्रकाश में आये हैं, जो महिला सुरक्षा को लेकर लोगों को झकझोर कर रख दिया है. फिर चाहे कठुआ में महज आठ साल की बच्ची के साथ यौन शोषण का मामला हो या उन्नाव और मणिपुर जैसी घटनाएं, भारत की महिलाओं को दहशत में डाल दिया है.
महिला सुरक्षा से जुड़े तमाम कानून और बहसों के बावजूद देश में अपराध घटने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में समाज के लोगों के द्वारा ही अपनी बच्चियों को ऐसे प्रशिक्षण देने की जरूरत है कि वह खुद को ऐसी घटनाओं का बहादुरी के साथ सामना कर सकें.
मो इजाज, वासेपुर,धनबाद