महंगाई या ऑफर
एक ओर जहां पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों ने तमाम शहरों में बंद की स्थिति बना दी है, वहीं मध्यप्रदेश में पेट्रोल पंप के मालिक पेट्रोल एवं डीजल की बिक्री बढ़ाने के लिए अजब-गजब के ऑफर पेश कर रहे हैं. 100 लीटर डीजल खरीदने वाले को चाय नाश्ता फ्री, 5000 लीटर खरीदने वाले को […]
एक ओर जहां पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों ने तमाम शहरों में बंद की स्थिति बना दी है, वहीं मध्यप्रदेश में पेट्रोल पंप के मालिक पेट्रोल एवं डीजल की बिक्री बढ़ाने के लिए अजब-गजब के ऑफर पेश कर रहे हैं. 100 लीटर डीजल खरीदने वाले को चाय नाश्ता फ्री, 5000 लीटर खरीदने वाले को मोबाइल, साइकिल और कलाई घड़ी, 15000 लीटर खरीदने वाले को अलमारी, सोफा सेट व 100 ग्राम के चांदी के सिक्के, 25000 लीटर खरीदने वाले को ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन, 50000 लीटर खरीदने वाले को एसी या एक लैपटॉप तथा 100000 लीटर खरीदने वाले को एक स्कूटर या एक बाइक फ्री में दिया जायेगा. दरअसल मध्य प्रदेश के मुकाबले इसके पड़ोसी राज्य में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत काफी कम है. मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा वैट लगता है. फलस्वरूप ट्रक और काॅमर्शियल गाड़ियां मध्यप्रदेश में डीजल न भरवाकर बॉर्डर पर डीजल भरवा रहे हैं.
संतोष कुमार, करौं