प्रदूषण बढ़ने से मौसम का बिगड़ रहा है संतुलन
भारत विश्व की दूसरी सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश है. साथ ही प्रदूषण बढ़ने से हालत और भी गंभीर हो गयी है. इस समस्या से पूरा विश्व जूझ रहा है. यह समस्या सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में है. इसका असर मौसम पर भी पड़ रहा है. हवा में जहरीली गैस तैर […]
भारत विश्व की दूसरी सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश है. साथ ही प्रदूषण बढ़ने से हालत और भी गंभीर हो गयी है. इस समस्या से पूरा विश्व जूझ रहा है.
यह समस्या सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में है. इसका असर मौसम पर भी पड़ रहा है. हवा में जहरीली गैस तैर रही है, जिससे लोग बीमार हो रहे हैं. इसका सबसे बड़ा कारण पेड़ों की कटाई करना है. पेड़ों की कटाई के साथ पौधों को नहीं लगाने से असंतुलन हो गया है.
इसके अलावा कल-कारखानों की संख्या बढ़ती जा रही है. यही हाल रहा तो आनेवाली पीढ़ी को बहुत बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है़ इसलिए लोगों को सचेत होना पड़ेगा. सरकार को गंभीरता से इस पर जागरूकता कार्यक्रम चलाने होंगे. लोगों के जागरूक होने पर ही इस समस्या से निबटना होगा.
आयुष राज, आरा (भोजपुर)