हर वर्ष हो जेपीएससी की परीक्षा
झारखंड प्रदेश के गठन को अब 18 वर्ष पूरे होने को हैं, लेकिन जेपीएससी की अब तक मात्र पांच परीक्षाएं आयोजित हुई हैं. हालांकि इन परीक्षाओं के परिणाम भी बेदाग नहीं रहे. जेपीएससी के आला अधिकारियों को अपने सगे-संबंधियों को अनुचित तरीके से बहाली करवाने के कारण जेल की हवा खानी पड़ी. यदि परीक्षा आयोजित […]
झारखंड प्रदेश के गठन को अब 18 वर्ष पूरे होने को हैं, लेकिन जेपीएससी की अब तक मात्र पांच परीक्षाएं आयोजित हुई हैं. हालांकि इन परीक्षाओं के परिणाम भी बेदाग नहीं रहे. जेपीएससी के आला अधिकारियों को अपने सगे-संबंधियों को अनुचित तरीके से बहाली करवाने के कारण जेल की हवा खानी पड़ी.
यदि परीक्षा आयोजित करने वाली सबसे बड़ी एजेंसी में ही भ्रष्टाचार का बोलबाला रहेगा, तो यहां के मेधावी छात्रों का भविष्य गर्त में जाना तय है. एक तो यहां नियमित रूप से प्रतियोगिता परीक्षाएं आयोजित नहीं होतीं और जो होती हैं, वे भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती हैं.
राज्य सरकार को भ्रष्टाचार मुक्त, पारदर्शी और नियमित रूप से परीक्षाएं आयोजित करने की व्यवस्था बहाल करनी चाहिए, जिससे यहां के युवा राज्य की प्रगति में योगदान कर सकें.
अली रजा अंसारी, कैरो, लोहरदगा