एक बड़ी पहल

अब तक की दुनिया की सबसे बड़ी और अपनी तरह की अनूठी आयुष्मान भारत योजना देश के 30 राज्यों के 443 जिलों में लागू हो चुकी है. कहा जा रहा है कि इस योजना से देश की पचास करोड़ की विशाल आबादी को फायदा पहुंचेगा. वे अब देशभर के किसी भी सरकारी अस्पताल सहित चुने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2018 7:04 AM
अब तक की दुनिया की सबसे बड़ी और अपनी तरह की अनूठी आयुष्मान भारत योजना देश के 30 राज्यों के 443 जिलों में लागू हो चुकी है. कहा जा रहा है कि इस योजना से देश की पचास करोड़ की विशाल आबादी को फायदा पहुंचेगा.
वे अब देशभर के किसी भी सरकारी अस्पताल सहित चुने हुए प्राइवेट अस्पतालों में अपना और अपने परिवार का पांच लाख रुपये तक का पूर्णतया निःशुल्क इलाज करवा पायेंगे. सबसे अच्छी बात है कि इस योजना के अंतर्गत अस्पताल में भर्ती होने के लिए रजिस्ट्रेशन आदि की औपचारिकता नहीं करनी है.
स्वस्थ भारत के निर्माण की दिशा में केंद्र सरकार की यह एक बड़ी पहल है. इतनी व्यापक योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए डॉक्टर्स, पारा-मेडिकल स्टाफ, केमिस्ट, पैथोलॉजिस्ट, बीमा कंपनी आदि सभी को अपनी जिम्मेदारी बड़ी ईमानदारी से निभानी होगी.
चंदन कुमार, देवघर

Next Article

Exit mobile version