पैसों के कारण नहीं होगा कोई इलाज से वंचित

आयुष्मान भारत योजना से उन लाखों परिवारों को फायदा होगा, जिनके परिजन पैसे की कमी के कारण सही इलाज से वंचित रहते हैं.इस योजना का लाभ वैसे परिवार ही उठा सकते हैं, जो परिवार खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम से जुड़े हैं तथा जिनके पास राशन कार्ड है. योजना के तहत लोग अपनी इच्छा के अनुसार राज्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2018 6:46 AM
आयुष्मान भारत योजना से उन लाखों परिवारों को फायदा होगा, जिनके परिजन पैसे की कमी के कारण सही इलाज से वंचित रहते हैं.इस योजना का लाभ वैसे परिवार ही उठा सकते हैं, जो परिवार खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम से जुड़े हैं तथा जिनके पास राशन कार्ड है. योजना के तहत लोग अपनी इच्छा के अनुसार राज्य के बाहर भी इलाज करवा सकते हैं. इसके अलावा रहने-खाने की भी सुविधा मुफ्त होगी. सरकार ने इस योजना को ग‌ड़बड़ी से बचाने के उपाय भी किये हैं.
योजना से संबंधित अस्पतालों को मरीज, उनकी बीमारी तथा उनके खर्च का पूरा ब्योरा ऑनलाइन भरना हैं, ताकि अगर किसी अस्पताल ने फर्जीवाड़ा किया, तो उसका बचना मुश्किल होगा. इस योजना के बारे में लोगों को जानकारी पहुंचाने के लिए सरकार को कदम उठाने चाहिए.
अभिजीत मेहरा, गोड्डा

Next Article

Exit mobile version