Advertisement
सुर्खियों में मायावती
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने बसपा सुप्रीमो मायावती को देश की भावी प्रधानमंत्री के रूप में देखने की प्रबल इच्छा व्यक्त की, जो अधिकांश जनता की भी हो सकती है. इससे वह एक बार फिर सुर्खियों में आ गयी हैं. वैसे भी उनका राजनीति में एक लंबा अनुभव है. इसलिए अब एक […]
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने बसपा सुप्रीमो मायावती को देश की भावी प्रधानमंत्री के रूप में देखने की प्रबल इच्छा व्यक्त की, जो अधिकांश जनता की भी हो सकती है. इससे वह एक बार फिर सुर्खियों में आ गयी हैं. वैसे भी उनका राजनीति में एक लंबा अनुभव है.
इसलिए अब एक दलित महिला का प्रधानमंत्री बनना कोई बुरा भी नहीं, बल्कि दुनिया के एक बड़े लोकतांत्रिक देश की महानता ही होगी. एक अवसर उन्हें भी मिलना चाहिए. कर्नाटक में गठबंधन के लिए मायावती और सोनिया गांधी के हाथ तो मिले, मगर शायद दिल नहीं मिल पाये. इसलिए अब हालात और पेचीदा हैं.
कांग्रेस अपने लंबे शासन के बाद भी अपने ही कर्मों और नीतियों से ही तो आज इस नाजुक हालत में है. आज बसपा का भी जनाधार हर राज्य में बढ़ा है. यदि गठबंधन में उन्हें भावी प्रधानमंत्री के रूप में एक सर्वमान्य जनवादी प्रोग्राम के साथ प्रस्तुत किया जाता है, तो निश्चित ही एक बड़ा परिवर्तन दिख सकता है.
वेद मामूरपुर, नरेला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement