हैशटैग # मीटू

आज महिलाओं ने मीटू जैसा अभियान चलाकर न सिर्फ महिलाओं की हिम्मत बढ़ायी है, बल्कि पुरुषों को भी सचेत कर दिया है. तनुश्री की वजह से एक के बाद एक बड़े-बड़े लोगों के चेहरे सामने आने लगे हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि महिलाएं कितना कुछ झेलती आ रही थीं. अब सवाल है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2018 6:48 AM
आज महिलाओं ने मीटू जैसा अभियान चलाकर न सिर्फ महिलाओं की हिम्मत बढ़ायी है, बल्कि पुरुषों को भी सचेत कर दिया है. तनुश्री की वजह से एक के बाद एक बड़े-बड़े लोगों के चेहरे सामने आने लगे हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि महिलाएं कितना कुछ झेलती आ रही थीं. अब सवाल है कि क्यों उन्होंने अब तक अपनी आवाज दबा रखी थी?
क्या कानून फर्क करता है? अब एक तालिका बन गयी है, जिसमें नाना पाटेकर से लेकर एमजे अकबर, आलोक नाथ, विकास बहल, कैलाश खेर आदि तक के नाम शामिल हो चुके हैं. यह वाकई शर्म की बात है. जो महिलाएं आवाज उठा रहीं हैं, वे काफी समझदार हैं. यूं इस तरह की चर्चा में आना बहुत हिम्मत की बात है. अब कोई आरोप साबित हो या न हो, लेकिन इससे लोगों को सीख और हिम्मत तो मिलेगी ही.
शादमा मुस्कान, दिल्ली

Next Article

Exit mobile version