नेता मूलभूत बातों पर दें ध्यान
झामुमो की संघर्ष यात्रा बड़े जोर-शोर से शुरू हुई. नेता चाहे कुछ भी करें, पर अपने आसपास का और नियमों का ख्याल तो रख ही सकते हैं. एक नेता को सदैव यह ध्यान रखना चाहिए कि उनकी किसी भी बात का गलत संदेश न जाये. इस रैली में हेमंत सोरेन के ठीक पीछे के लोगों […]
झामुमो की संघर्ष यात्रा बड़े जोर-शोर से शुरू हुई. नेता चाहे कुछ भी करें, पर अपने आसपास का और नियमों का ख्याल तो रख ही सकते हैं.
एक नेता को सदैव यह ध्यान रखना चाहिए कि उनकी किसी भी बात का गलत संदेश न जाये. इस रैली में हेमंत सोरेन के ठीक पीछे के लोगों ने हेलमेट नहीं पहना है. बात केवल एक नेता, उसके कार्यक्रम और एक घटना तक सीमित नहीं है.
नेता चाहे किसी भी दल के हों, उन्हें अपनी नेतागिरी चमकाने के साथ-साथ विकास पर भी ध्यान केंद्रित करनी चाहिए और जनता काे भी अपने नेताओं के भरोसे सब कुछ छोड़ने की बजाय खुद भी राज्य की प्राकृतिक संपदा के संरक्षण, संतुलित दोहन और धारणीय विकास को लेकर अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए. तभी राज्य का सही विकास होगा और इसकी सही छवि देश-दुनिया में बनेगी.
सीमा साही, बोकारो