भारत का बढ़ता कदम
इज ऑफ डूइंग बिजनेस यानी कारोबारी सुगमता के मोर्चे पर भारत ने 23 स्थान की सुधार के साथ 77वां स्थान प्राप्त किया है. विश्व बैंक की ताजा रिपोर्ट ने भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था एवं सरकारी प्रयासों पर मुहर लगा दी है. इस रिपोर्ट से वैश्विक स्तर पर निवेशकों के बीच हमारी अर्थव्यवस्था और सरकार के […]
इज ऑफ डूइंग बिजनेस यानी कारोबारी सुगमता के मोर्चे पर भारत ने 23 स्थान की सुधार के साथ 77वां स्थान प्राप्त किया है. विश्व बैंक की ताजा रिपोर्ट ने भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था एवं सरकारी प्रयासों पर मुहर लगा दी है. इस रिपोर्ट से वैश्विक स्तर पर निवेशकों के बीच हमारी अर्थव्यवस्था और सरकार के अनुकूल कदमों का सकारात्मक संदेश जायेगा.
निश्चय ही यह देश की अर्थव्यवस्था और वैश्विक आर्थिक संबंधों कर दृष्टि से बेहद अहम है. अब भी कुछ क्षेत्रों में हम कमजोर हैं, जैसे व्यापार विवाद तथा भूमि प्रबंधन, जिन्हें ठीक करके और आगे जाया जा सकता है. इस सफलता से देशवासियों का मोदी सरकार पर विश्वास और मजबूत होगा, यह तय है. सरकार से अपेक्षा है कि आगे भी अच्छी नीतियां बनाती रहे, ताकि भारत विश्व व्यापार में अग्रणी भूमिका निभा सके.
आशीष कुमार, कोर्रा, हजारीबाग