मूर्तियों के बाद एयर प्यूरीफायर बने

दुनिया के सबसे ऊंचे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बनने के बाद कई लोग इसकी काफी आलोचना कर रहे हैं. कुछ लोगों ने तो सोशल मीडिया पर यहां तक कह दिया कि विदेश से लोन लेने के बाद यह स्टैच्यू बनी है. कितना सच है यह पता नहीं, पर एक और खबर सोशल मीडिया पर तेजी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2018 6:29 AM

दुनिया के सबसे ऊंचे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बनने के बाद कई लोग इसकी काफी आलोचना कर रहे हैं. कुछ लोगों ने तो सोशल मीडिया पर यहां तक कह दिया कि विदेश से लोन लेने के बाद यह स्टैच्यू बनी है. कितना सच है यह पता नहीं, पर एक और खबर सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है कि चीन ने दुनिया का सबसे बढ़ा एयर प्यूरीफायर बनाया है. भारत के कई हिस्से वायु प्रदूषण से जूझ रहे हैं और ऐसे में मुझे लगता है कि अब समय आ गया है एयर प्यूरीफायर बना कर विश्व रिकाॅर्ड बनाने का.

ऐसा करने से करोड़ो लोगों को सीधा लाभ मिलेगा. जिस तेजी से स्टैच्यू बनाया गया है, उतनी ही तेजी से एयर प्यूरीफायर को भी बनानी चाहिए, क्योंकि दिन-प्रतिदिन वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ता ही जा रहा है. सरकार से विशेष आग्रह है कि वह पर्यावरण में बढ़ रहे वायु प्रदूषण को देखते हुए तुरंत ही इस दिशा में कदम उठाये.

पालुराम हेंब्रम, सालगझारी, जमशेदपुर

Next Article

Exit mobile version